hajipur news. न्यायिक हिरासत में कैदी की मौत से गुस्साये लोगाें ने सड़क पर की आगजनी

महनार थाना क्षेत्र के फतेहपुर कमाली निवासी 54 वर्षीय अशोक चौधरी के रूप में हुई मृतक की पहचान, लोगों ने पुलिस पर पीटने और इलाज कराने में लापरवाही का लगाया आरोप

By Shashi Kant Kumar | May 30, 2025 11:33 PM
an image

महनार. शराब के धंधेबाजी के आरोप में जेल में बंद आरोपित महनार थाना क्षेत्र के फतेहपुर कमाली निवासी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक की पहचान देशराजपुर निवासी 54 वर्षीय अशोक चौधरी के रूप में हुई. मौत की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये और महनार बाजार के विभिन्न चौक -चौराहों पर बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. लोग पुलिस प्रशासन की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाते हुए मुआवजा देने और जाम स्थल पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग करते हुए प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. सड़क जाम होने की सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित को समझाने का प्रयास करने लगी, लेकिन कोई सुनने काे तैयार नहीं हुआ. बाद में पहुंचे एसडीओ नीरज कुमार ने आक्रोशितों को समझाकर जाम को खाली कराया. घटना को लेकर बताया गया कि महनार थाना की पुलिस ने महनार थाना कांड संख्या 34/25 धारा-30 (ए) बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के नामजद आरोपित देशराजपुर निवासी 54 वर्षीय अशोक चौधरी पिता-कमलू चौधरी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया था. जहां से उसे हाजीपुर मंडल कारा भेज दिया गया था. बताया गया कि गुरुवार की रात में ही अशोक चौधरी की तबियत बिगड़ गयी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में ही इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह चार बजे उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने और पुलिस पिटाई से मौत का आरोप लगाया है. कहा कि पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था. उसी दिन हाजीपुर ले जाकर पुनः थाना ले आयी और इस बीच मृतक के साथ पुलिस ने मारपीट किया. गुरुवार को उसका स्वास्थ्य बिगड़ने पर पुलिस उसे हाजीपुर सदर अस्पताल ले गयी जहां उसकी मौत हो गयी. कहा कि बिना बताए शव का पोस्टमार्टम भी करवा दिया गया. हंगामा कर रहे आक्रोशित लोग दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोगों ने करीब चार घंटे तक हाजीपुर- महनार -मोहिउद्दीन नगर एनएच 322 बी को जाम रखा. थाना मोड़ से लेकर मदन चौक एवं मदन चौक से पटेल चौक तक जगह जगह पर सड़क पर टायर जलाकर एवं बांस बल्ला लगाकर एवं गाड़ियों को खड़ी कर सड़क पर यातायात अवरुद्ध कर दिया. जिससे मदन चौक, स्टेशन रोड, गंगा रोड, प्यासा गली, छोटी चौक, पटेल चौक सहित पूरे महनार बाजार में यातायात को ठप्प कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को खदेड़ दिया. बताया जाता है कि पुलिस के साथ भी मारपीट की गयी. सड़क जाम की सूचना पर महनार थाना की पुलिस एवं महनार एसडीओ नीरज कुमार, एसडीपीओ प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे. एसडीओ ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नही देने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. कहा कि जिनको जो भी समस्या, शिकायत है वो लिखित रूप से दे. किसी भी तरह से विधि व्यवस्था ना बिगाड़े. हंगामा को देखते हुए भाड़ी संख्या में पुलिस बल को जिला मुख्यालय से बुला लिया गया था. साथ ही सहदेई, देसरी, चांदपुरा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. एसडीओ, एसडीपीओ आदि ने आक्रोशित लोगों को समझा सड़क जाम समाप्त कराया. एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि मृतक पर पूर्व से तीन मामले दर्ज थे. चौथे मामले में उसकी गिरफ्तारी 27 मई को हुई थी. बताया कि 28 मई को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. लेकिन किसी कारणवश उसे न्यायालय ने लेने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पुन: उसे 29 मई को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था. जहां से उसे जेल भेजा गया. उन्होंने बताया कि उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद जेलर ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सड़क जाम के दौरान पुलिस के ऊपर हमले को लेकर कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पूर्व से कई प्राथमिकी थी दर्ज बताया गया कि अशोक चौधरी शराब धंधे में संलिप्तता को लेकर महनार थाने में कई प्राथमिकी दर्ज था. जिनमे वह पूर्व में जेल भी जा चुका था. बताया गया कि अशोक चौधरी के विरुद्ध महनार थाना कांड सं. 265/18,407/18 एवं 276/21,धारा-30 (ए) बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज है. सभी मामलों में आरोप पत्र भी दाखिल किया जा चुका है. परिवार में पत्नी मंजू देवी, पुत्र कुंदन, चंदन एवं पुत्री पूजा, आरती, मानती, रानी है. विनोद चौधरी, पोषण चौधरी, रमेश चौधरी, संतोष चौधरी मृतक का भाई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version