hajipur news. नहा-धोकर प्रतिदिन साफ यूनिफॉर्म में बच्चों को स्कूल भेजने की अपील

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुकसूदपुर ताज में शिक्षक-अभिभावक बैठक, योजनाओं की भी दी गयी जानकारी

By Shashi Kant Kumar | May 4, 2025 5:24 PM
an image

महुआ. महुआ प्रखंड क्षेत्र की रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरु पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुकसूदपुर ताज में शिक्षक-अभिभावक बैठक हुई, जिसमें विद्यालय के विकास पर चर्चा की गयी. प्रभारी प्रधानाध्यापक अशर्फी दास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित अभिभावकों से बच्चों को नहा-धोकर साफ यूनिफाॅर्म में विद्यालय भेजने की अपील की गयी, ताकि बच्चे स्वस्थ मस्तिष्क से शिक्षा ग्रहण कर सके. बैठक के दौरान विधालय की विकास पर भी चर्चा की गयी. इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं, इसलिए शिक्षकों-अभिभावकों का दायित्व है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उन्हें विद्वान बनाएं, ताकि वे देश की सेवा कर सकें. वक्ताओं ने सरकार की ओर से निशुल्क दी जाने वाली पाठ्य पुस्तक, छात्रवृत्ति, पोशाक राशि आदि के विषय में भी अभिभावकों से चर्चा की. साथ ही बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील भी की. इस बैठक में विद्यालय शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष रीना देवी, राजेश्वर राम, सचिव सविता देवी ,सदस्य प्रमिला देवी ,शिवदुलारी देवी ,संगीता कुमारी, शिक्षक सुनील कुमार ,अबरार अहमद ,ज्योति प्रसाद, विकास नारायण, रंजीत कुमार ,वरुण कुमार ,लक्ष्मीनिया देवी, शोभा देवी आदि अभिभावक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version