राजापाकर. राजापाकर के कबीर मठ आश्रम में आगामी 627वां प्राकट्य महोत्सव सह सत्संग समारोह को सफल बनाने को लेकर बैठक किया गया बैठक में क्षेत्र के शिक्षाविद, कबीर साहब के विचारों को मानने वाले अनुयायियों, भक्तों, सेवकों एव श्रद्धालु बैठक में शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता सतलोक वासी महंत बिंदेश्वर दास के शिष्य महंत ज्ञान प्रकाश शास्त्री ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महंत ज्ञान प्रकाश शास्त्री ने कहा कि कबीर आश्रम में सदगुरु कबीर प्राकट्य महोत्सव हर साल की भांति इस साल भी काफी भव्य तरीके से आयोजन आयोजित किया गया है. आगामी 11 जून को सदगुरु कबीर साहेब का 627वां प्राकट्य महोत्सव सत्संग कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जायेगा. इस कार्यक्रम में देश के कौन-कौन से सैंकड़ों साधु- संतों, महात्माओं का आगमन होना है. इस अवसर पर भजन, कीर्तन, प्रवचन तथा भंडारा कभी आयोजन किया गया है उन्होंने कार्यक्रम को लेकर 55 बिंदुओं पर चर्चा किया. सभी लोगों से कार्यक्रम में सहयोग की अपील किया ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके. कार्यक्रम में नगीना राय, सुरेंद्र राय, रविंद्र राय, रामप्रवेश राय, शिवनाथ राय, विनोद राय, लालबाबू राय, अमरनाथ राय, शत्रुघ्न राय, चंदेश्वर राय, मुंशीलाल राय, संत देव प्रसाद राय, मंटू राय, मिलन कुमार सहित सदगुरु कबीर साहेब के शंकर अनुयायी उपस्थित थे. लूटपाट व हत्या का आरोपित गिरफ्तार लालगंज. एसटीएफ की टीम ने लालगंज थाने की पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात प्रेमगंज से मुजफ्फरपुर जिले के खबरा गांव स्थित एक इ-कॉमर्स कंपनी के गोदाम से लूटपाट और डिलीवरी बॉय की हत्या के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित विष्णु कुमार बताया गया है. एसटीएफ की टीम आरोपित से पूछताछ के लिए अपने साथ मुजफ्फरपुर ले गयी. जानकारी अनुसार कुछ महीने पूर्व खबरा स्थित इ-कॉमर्स गोदाम में लगभग एक दर्जन बदमाशों ने मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. घटना के दौरान बदमाशों ने भागने के क्रम में गोदाम में कार्यरत डिलीवरी बॉय प्रकाश मिश्रा को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. इस संगठित अपराध का मास्टरमाइंड लालगंज के जलालपुर निवासी राजा महतो बताया गया है, जो अपने 11 अन्य साथियों के साथ इस वारदात में शामिल था. पुलिस ने पहले ही राजा महतो सहित कई अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें