hajipur news. सेना के जवान काे कौनहारा घाट पर नम आंखों से दी गयी अंतिम विदायी

सराय थाना क्षेत्र के पौड़ा मदन सिंह गांव निवासी घायल आर्मी जवान पंकज कुमार का निधन 16 जुलाई को इलाज के दौरान हो गया, वे ट्रेनिंग के दौरान सात जुलाई को घायल हो गये थे़

By KAIF AHMED | July 19, 2025 8:22 PM
an image

हाजीपुर.

सराय थाना क्षेत्र के पौड़ा मदन सिंह गांव निवासी घायल आर्मी जवान पंकज कुमार का निधन 16 जुलाई को इलाज के दौरान हो गया. वे ट्रेनिंग के दौरान सात जुलाई को घायल हो गये थे़ शहीद जवान का राजकीय सम्मान के साथ कौनहारा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

15 महीने की पुत्री को देख भावुक हुए लोग

सराय.

शहीद का पार्थिव शरीर परिजन के साथ शुक्रवार की शाम आर्मी के हवाई जहाज से पटना पहुंचने पर सांसद चिराग पासवान सहित अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. वहां से जवान के पार्थिव शरीर काे दानापुर कैंट ले जाया गया, जहां से शनिवार की सुबह फौजी वाहन से पैतृक गांव पौड़ा मदन सिंह पहुंचा. रास्ते में सूरज चौक पर हजारों की संख्या में जन सैलाब हाथो में तिरंगा लेकर खड़ी थी. जैसे ही पंकज का पार्थिव शरीर सराय बाजार पहुंचा, लालगंज विधायक संजय सिंह, एसडीपीओ सदर -2 गोपाल मंडल, सीओ भगवानपुर, लालगंज, सराय थाना अध्यक्ष मणिभूषण कुमार आदि भी पहुंचे. जन सैलाब भारत माता की जय, वीर सपूत अमर रहे आदि नारे लगाते हुए पैतृक गांव पहुंचे. शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. वहीं अंतिम दर्शन के लिए लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. शहीद के पार्थिव शरीर से लिपट कर पत्नी किरण देवी, माता सुनैना देवी, पिता मनोज रजक की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मां की गोद में बेटी रेशमी कुमारी को पता हीं नही अब उसके पापा दुबारा कभी नहीं आएंगे. परिजनों ने बताया की पंकज 13 वर्ष पूर्व आर्मी में योगदान दिया था. 24 नवंबर 2013 को हाजीपुर के अकीलाबाद गांव में शादी हुई थी. उसे 15 महीने की बेटी रेशमी कुमारी हैं.

आखिरी बार छह जुलाई को पत्नी से हुई थी बात

परिजनों ने बताया की पंकज राजस्थान के जैसलमेर जिले में तैनात था. छह जुलाई को आखिरी बार पत्नी से फोन पर बात हुआ था, जिसमें इसी माह में घर आने पर देवघर जाने की प्लानिंग की थी. सावन महीने में कांवड़ लेकर बाबा धाम जाने की तैयारी थी. परिजन छुट्टी के बाद उसके आने और देवघर जाने की तैयारी की प्लानिंग में जुटे थे. लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. परिजन को सात जुलाई को टैंकर में पानी घुसने के कारण बेहोश हो जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही परिजन राजस्थान के लिए रवाना हो गये. इलाज के दौरान 16 जुलाई को जवान की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version