हाजीपुर.
सराय थाना क्षेत्र के पौड़ा मदन सिंह गांव निवासी घायल आर्मी जवान पंकज कुमार का निधन 16 जुलाई को इलाज के दौरान हो गया. वे ट्रेनिंग के दौरान सात जुलाई को घायल हो गये थे़ शहीद जवान का राजकीय सम्मान के साथ कौनहारा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.15 महीने की पुत्री को देख भावुक हुए लोग
सराय.
शहीद का पार्थिव शरीर परिजन के साथ शुक्रवार की शाम आर्मी के हवाई जहाज से पटना पहुंचने पर सांसद चिराग पासवान सहित अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. वहां से जवान के पार्थिव शरीर काे दानापुर कैंट ले जाया गया, जहां से शनिवार की सुबह फौजी वाहन से पैतृक गांव पौड़ा मदन सिंह पहुंचा. रास्ते में सूरज चौक पर हजारों की संख्या में जन सैलाब हाथो में तिरंगा लेकर खड़ी थी. जैसे ही पंकज का पार्थिव शरीर सराय बाजार पहुंचा, लालगंज विधायक संजय सिंह, एसडीपीओ सदर -2 गोपाल मंडल, सीओ भगवानपुर, लालगंज, सराय थाना अध्यक्ष मणिभूषण कुमार आदि भी पहुंचे. जन सैलाब भारत माता की जय, वीर सपूत अमर रहे आदि नारे लगाते हुए पैतृक गांव पहुंचे. शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. वहीं अंतिम दर्शन के लिए लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. शहीद के पार्थिव शरीर से लिपट कर पत्नी किरण देवी, माता सुनैना देवी, पिता मनोज रजक की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मां की गोद में बेटी रेशमी कुमारी को पता हीं नही अब उसके पापा दुबारा कभी नहीं आएंगे. परिजनों ने बताया की पंकज 13 वर्ष पूर्व आर्मी में योगदान दिया था. 24 नवंबर 2013 को हाजीपुर के अकीलाबाद गांव में शादी हुई थी. उसे 15 महीने की बेटी रेशमी कुमारी हैं.आखिरी बार छह जुलाई को पत्नी से हुई थी बात
परिजनों ने बताया की पंकज राजस्थान के जैसलमेर जिले में तैनात था. छह जुलाई को आखिरी बार पत्नी से फोन पर बात हुआ था, जिसमें इसी माह में घर आने पर देवघर जाने की प्लानिंग की थी. सावन महीने में कांवड़ लेकर बाबा धाम जाने की तैयारी थी. परिजन छुट्टी के बाद उसके आने और देवघर जाने की तैयारी की प्लानिंग में जुटे थे. लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. परिजन को सात जुलाई को टैंकर में पानी घुसने के कारण बेहोश हो जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही परिजन राजस्थान के लिए रवाना हो गये. इलाज के दौरान 16 जुलाई को जवान की मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Hajipur News:महुआ में पुलिस की पिटाई से ऑटो चालक घायल, सड़क जाम, पुलिस टीम पर हमला
Hajipur News:सहदेई के बाढ़ग्रस्त इलाकों की एसडीओ ने लिया जायजा, दिये कई दिशा निर्देश
Hajipur News:डीएम ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य तेज करने का दिया निर्देश
Hajipur News:राघोपुर के कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, कई गावों का सड़क संपर्क भंग, 32 स्कूलों को किया बंद