hajipur news. कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए होंगी जरूरी व्यवस्था

श्रावणी मेले पर विधि व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, यातायात नियंत्रण एवं कांवरियों की सुख-सुविधा के मद्देनजर डीएम वर्षा सिंह ने तैयारियों की समीक्षा की

By Shashi Kant Kumar | June 25, 2025 10:57 PM
feature

हाजीपुर. श्रावणी मेला के अवसर पर विधि व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, यातायात नियंत्रण एवं कांवरियों की सुख सुविधा के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की गई. डीएम वर्षा सिंह के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों के साथ ये समीक्षा बैठक की गयी. इस दौरान डीएम द्वारा बताया गया कि इस वर्ष श्रावण मास का शुभारंभ 11 जुलाई को हो रहा है और 9 अगस्त को सम्पन्न हो रहा है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, कांवरियागण कांवर लेकर पहलेजा घाट से हाजीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में जल चढ़ाने जाते हैं. वैशाली जिला में कंवर पथ की कुल लंबाई लगभग 35 किमी है. डीएम द्वारा कांवरियों की सुविधा, सुरक्षा और सुगम यात्रा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी, हाजीपुर को कांवर पथ का पूरी तरह से जांच कर सत्यापन कर लेने का निर्देश निदेश दिया गया. डीएम ने कहा कि हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच पर जहां कट है, वहां पर ड्राप गेट लगवा दिया जाय. कांवर यात्रा को सुगम बनाए रखने के लिए कांवरियों की अधिक संख्या को देखते हुए यातायात व्यवस्था में शनिवार से सोमवार तक हाजीपुर सराय- भगवानपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग में आवश्यक परिवर्तन कर रूट डायवर्ट करने की बात कही गई और इसका व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निदेश दिया गया. डीएम वर्षा सिंह द्वारा कांवरियों के ठहरने के लिए समुचित व्यवस्था कराने के लिए हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य एनएच पथ में प्रत्येक पांच किमी पर कैम्प लगाने का निर्देश दिया गया. इन सभी कैंपों में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से कराने, शुद्ध पेयजल, सफाई, शौचालय, मेडिकल टीम की व्यवस्था रखने एवं सभी जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन वैशाली को निर्देश दिया गया है कि हाजीपुर से सराय एवं सराय से गोरौल तक दो एम्बुलेंस आवश्यक दवाओं एवं चिकित्सक दल के साथ सघन रूप से भ्रमणशील रखेंगें. सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रों में कांवरियों से संबंधित सभी मार्गों में पुलिस बल, दफादार, चौकीदार साथ गश्ती कार्यरत रखेंगे तथा स्वयं भी भ्रमणशील रहकर स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने का निदेश दिया गया है. डीएम द्वारा कहा कि इस अवसर पर भगवानपुर एवं गोरौल में कंट्रोल रूम बनाया जाए. समीक्षा बैठक में डीएम के साथ अपर समाहर्ता संजय कुमार, उप विकास आयुक्त कुन्दन कुमार, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी महुआ किशलय कुशवाहा, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर रामबाबू बैठा, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, पीएचडी के कार्यपालक अभियंता, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीसीएलआर, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित जिलास्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version