hajipur news. जून में ही देना था अगस्त का राशन, लेकिन लाभुक अब तक वंचित, डीलरों के पास अनाज उपलब्ध नहीं

570 नये लाइसेंसधारियों में से अधिकतर को नियमित आवंटन नहीं मिलने से भी वितरण में हो रही परेशानी

By RATNESH KUMAR SHARMA | July 28, 2025 6:58 PM
an image

हाजीपुर. विभागीय निर्देशानुसार 30 जून तक अगस्त माह तक का राशन वितरण करने का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि लक्ष्य के अनुरूप वितरण नहीं हो सका. जुलाई माह में अगस्त का आवंटन डीलरों को मिलने के बाद राशन वितरण किया गया. कई प्रखंडों में वितरण अब भी जारी है. लेकिन डीलरों को अगस्त माह का दिये गये आवंटन का अनाज वितरण होने के बाद भी सैंकड़ों लाभुक अनाज से वंचित है. पंचायत के किसी भी डीलर के पास अनाज उपलब्ध नहीं होने के कारण लाभुकों को अनाज नहीं मिलने की चिंता सता रही है. हालांकि जुलाई माह समाप्ति की ओर है और अगस्त आने वाली है. अगस्त के राशन से वंचित लाभुक कभी इस डीलर तो उस डीलर के पास जाकर अनाज उपलब्ध होने की जानकारी ले रहे है. लेकिन विभागीय स्तर पर वंचित लाभुकों को राशन उपलब्ध कराने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो रही है. अनाज खत्म होने और लाभुक के प्रतिदिन पहुंचने से डीलर भी परेशान हैं तथा लाभुकों को कुछ भी बताने में असमर्थता जाहिर कर रहे है. अगस्त माह के अनाज से वंचित लाभुकों ने विभागीय अधिकारी और डीएम से पहल कर अनाज दिलाने की मांग की है.

एडवांस अनाज देने की थी योजना

दिन-प्रतिदिन बढ़ रही लाभुकों की संख्या, अनाज में नहीं हो रही बढ़ाेतरी

जिले में नया राशन कार्ड बनाने का कार्य लगातार जारी है. पुराने राशन कार्ड में भी नाम जोड़ा जा रहा है. जिससे दिन-प्रतिदिन लाभुकों की संख्या में इजाफा हुआ है. लेकिन डीलरों को विभाग की ओर से मिलने वाली आवंटन में बढ़ोतरी नहीं किये जाने से वितरण में समस्या हो रही है. वहीं दूसरी ओर वर्ष 2023-24 में जिले में करीब 570 नया अनुज्ञप्ति जारी किया गया था. जिसमें अधिकांश डीलरों को आवंटन नियमित नहीं हो सका है. नये डीलर आवंटन को नियमित करने के लिए विभाग से लगातार अतिरिक्त आवंटन देने की मांग जुलाई 2024 से कर रहे है, लेकिन विभाग की ओर से अब तक एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अतिरिक्त आवंटन का पोर्टल नहीं खोला जा रहा है. जिससे डीलरों को राशन वितरण करने में काफी परेशानी हो रही है.

सामान्य दिनों में विभाग से एडवांस लेकर लाभुकों अनाज देते रहे है डीलर

क्या कहते हैं लाभुक

शशि भूषण झा, महिसौर

चंदेश्वर शर्मा, चकफरीदा

उदय कुमार मोहन, चांद सराय

क्या कहते हैं अधिकारी

डीलरों को अगस्त माह में आवंटित अनाज भेज दिया गया है. कुछ प्रखंडों में वितरण समाप्त हो चुका है. कुछ प्रखंडों में वितरण जारी है. अन्य माह में जो वितरण होता था, उसके अनुसार लगभग वितरण हो गया है. अतिरिक्त आवंटन के संबंध में विभाग से कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

अन्नू कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version