लालगंज नगर. लालगंज प्रखंड के समसपुरा महादलित टोले में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अवर न्यायाधीश सह प्राधिकरण की सचिव के निर्देश पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व अधिकार मित्र संतोष कुमार ने किया. इस दौरान लोगों को बाल अधिकारों और उनकी सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. बताया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की साथी स्कीम के तहत विषम परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों के लिए 26 जून तक विशेष सर्वेक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में अनाथ बच्चों को चिह्नित किया जा रहा है, जिनका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है. प्राधिकरण ने 27 जून से पांच अगस्त तक कैंप लगाकर चिह्नित बच्चों का आधार कार्ड बनाने एवं उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इस अवसर पर केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया. साथ ही प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क सहायता और सुविधाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में नंदलाल मांझी, सोनेलाल मांझी, जलश देवी, रेखा देवी, आरती देवी, सुखनी देवी, पुतुल देवी, टुन्नी देवी, राजकली देवी, बेबी देवी, चंपा देवी, सोनिया देवी, शिव कलिया देवी, लालवती देवी, मिंता देवी, दुर्गा देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें