hajipur news. अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटा ऑटो, एक सवारी की मौत
हाजीपुर-मुसरीघरारी एनएच-322 पर देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर चौक के समीप जंदाहा से हाजीपुर की ओर जा रहा एक सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया
By Shashi Kant Kumar | July 3, 2025 11:00 PM
देसरी. हाजीपुर-मुसरीघरारी एनएच-322 पर देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर चौक के समीप जंदाहा से हाजीपुर की ओर जा रहा एक सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढा में पलट गया. इस घटना में ऑटो पर सवार सभी लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायल को इलाज के लिए देसरी पीएचसी में भर्ती कराया. जहां एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में युवक की मौत हो गयी. हालांकि खबर लिखे जाने तक मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की कवायद में जुटी थी.
सवारी लेकर हाजीपुर के लिए निकाला था ऑटो
लोगों की जान ले रहा तेज रफ्तार ऑटो
गुरुवार को जंदाहा की ओर से हाजीपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इससे एक दिन पहले बुधवार को राजापाकड़ थाना क्षेत्र के झखराहा में तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो की दूसरे ऑटो से हुई टक्कर में हाजीपुर के पोखरा मोहल्ला निवासी कृष कुमार की मौत हो गयी थी. वहीं कई लोग घायल हुए थे. मालूम हो कि एनएच 322 पर गाड़ियों का अत्यधिक लोड है. इसके बावजूद ऑटो चालक लापरवाही बरतते हुए काफी तेज रफ्तार में ऑटो चलाते है. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है. पुलिस प्रशासन भी तेज गति से ऑटो चलाने वालों पर नकेल कसने के बजाए मूक दर्शक बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .