Hajipur News : जिले के नौ केंद्रों पर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आज, तैयारी पूरी

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा बुधवार को आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा सुबह 11.00 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक एक पाली में होगी. जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर यह संपन्न होगी.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 27, 2025 10:34 PM
feature

हाजीपुर.

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा बुधवार को आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा सुबह 11.00 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक एक पाली में होगी. जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर यह संपन्न होगी. परीक्षा को कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट, उड़न दस्ता, जोनल मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस संंबंध में बताया गया है कि परीक्षार्थियों को सुबह 8:30 बजे से परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जायेगा. सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी एवं केंद्राधीक्षक उपस्थित रहेंगे और सघन जांच करायेंगे. किसी भी परीक्षार्थी को ब्लूटूथ, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, डिजिटल डायरी, लिखित सामग्री या अन्य कोई प्रतिबंधित वस्तु साथ लाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा हाल में प्रवेश से पूर्व सभी परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी. केंद्र के प्रवेश द्वार पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी तलाशी लेंगे. धारा 144 के तहत भीड़ पर नियंत्रण सुनिश्चित किया जायेगा. इस परीक्षा के संबंध में बताया गया है कि इसके लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में नियंत्रण कक्ष खोला गया है. अभ्यर्थी किसी समस्या की स्थिति में दूरभाष संख्या 7004521088 और 9431041694, 96 पर संपर्क कर सकते हैं. जिला स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका संपर्क नंबर 06224-260220 है. प्रवेश पत्र के बिना किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश मान्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version