hajipur news. चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें : डीएम

विस चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान शुरू, समाहरणालय परिसर से डीएम ने ‘संवाद रथ' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

By Abhishek shaswat | June 4, 2025 7:15 PM
an image

हाजीपुर. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान शुरू हो गया है. अभियान को लेकर बुधवार को समाहरणालय परिसर से डीएम ने ‘संवाद रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम वर्षा सिंह द्वारा रवाना किया गया यह रथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला के शहरी व ग्रामीण इलाकों में जाकर नागरिकों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करेगा. इस अवसर पर डीएम ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं. इन्होंने कहा कि प्रत्येक योग्य मतदाता का यह कर्तव्य है कि वह मतदान के दिन अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट दे. कार्यक्रम में हाजीपुर एसडीएम रामबाबू बैठा, डीपीआरओ नीरज, डीपीओ (आइसीडीएस) प्रतिभा कुमारी, वन स्टाप की केंद्र प्रशासक प्रियंका कुमारी, काउंसलर कार्तिक कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version