हाजीपुर. सरकार ने टीकाकरण के लिए निर्धारित लक्ष्य मिशन-95 प्रतिशत को पूरा करने के लिए जिले के राघोपुर, बिदुपुर, पातेपुर, हाजीपुर सदर व पटेढ़ी बेलसर के चयनित 42 गांवों में छूटे एवं टीका लगवाने से इंकार वाले बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसे लेकर पीसीआइ इंडिया के प्रखंड समन्वयकों के सहयोग से ऐसे गांवों के टोलों में आशा एवं एएनएम के सहयोग से समुदाय के साथ बैठकें आयोजित कर टीकाकरण के फायदे व नहीं लगवाने के नुकसान के बारे में गहन चर्चा की जा रही है. इसमें जीविका समूह के सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधियों, छूटे एवं इंकार वाले बच्चे के माता-पिता, समुदाय के प्रभावशाली व्यक्ति व अन्य महिला, पुरुषों को शामिल किया जाता है. साथ ही सभी बच्चों के बीच शत प्रतिशत टीकाकारण सुनिश्चित हो, इसके लिए टीकाकरण के दिन मस्जिद के इमाम से टीकाकरण लगवाने की अपील भी कराई जाती है. इस कार्य से क्षेत्र के काफी लोग जागरूक हो रहे हैं तथा अपने-अपने बच्चे को टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं. साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी टीका लगवाने की सलाह दे रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें