HAJIPUR NEWS. लक्ष्य पूरा करने के लिए टीकाकरण के प्रति किया जा रहा जागरूक

लोग जागरूक हो रहे हैं तथा अपने-अपने बच्चे को टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं, साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी टीका लगवाने की सलाह दे रहे हैं

By RATNESH KUMAR SHARMA | July 5, 2025 6:00 PM
an image

हाजीपुर. सरकार ने टीकाकरण के लिए निर्धारित लक्ष्य मिशन-95 प्रतिशत को पूरा करने के लिए जिले के राघोपुर, बिदुपुर, पातेपुर, हाजीपुर सदर व पटेढ़ी बेलसर के चयनित 42 गांवों में छूटे एवं टीका लगवाने से इंकार वाले बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसे लेकर पीसीआइ इंडिया के प्रखंड समन्वयकों के सहयोग से ऐसे गांवों के टोलों में आशा एवं एएनएम के सहयोग से समुदाय के साथ बैठकें आयोजित कर टीकाकरण के फायदे व नहीं लगवाने के नुकसान के बारे में गहन चर्चा की जा रही है. इसमें जीविका समूह के सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधियों, छूटे एवं इंकार वाले बच्चे के माता-पिता, समुदाय के प्रभावशाली व्यक्ति व अन्य महिला, पुरुषों को शामिल किया जाता है. साथ ही सभी बच्चों के बीच शत प्रतिशत टीकाकारण सुनिश्चित हो, इसके लिए टीकाकरण के दिन मस्जिद के इमाम से टीकाकरण लगवाने की अपील भी कराई जाती है. इस कार्य से क्षेत्र के काफी लोग जागरूक हो रहे हैं तथा अपने-अपने बच्चे को टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं. साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी टीका लगवाने की सलाह दे रहे हैं.

257 बच्चों का किया जा चुका है चयन

मालूम हो कि इन प्रखंडो में अब तक 237 इंकार वाले बच्चों का चयन किया जा चुका है, जिसमें से 147 बच्चों के माता-पिता ने टीका लगवाया और बाकी बच्चों को टीका लगवाने के लिए घर-घर जाकर माता-पिता या अभिभावकों को समझाने का काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि टीका बारह तरह की जानलेवा बीमारी से बचाता है और यह पांच वर्ष तक सात बार लगाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version