Bihar Crime: हाजीपुर में किसी के बुलाने पर घर से बाहर निकला किशोर, फिर नाले में मिला शव
Bihar Crime: हाजीपुर में एक किशोर का शव मिला है. परिजनों ने हत्या कर शव को नाले में फेंक देने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
By Radheshyam Kushwaha | August 3, 2025 6:44 PM
Bihar Crime: बिहार के हाजीपुर से बड़ी खबर आ रही है. कटहरा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर सेहान मध्य विद्यालय के मुख्य गेट के सामने बने नाले से एक छात्र का शव बरामद किया गया. शव की पहचान अख्तियारपुर सेहान गांव निवासी दिलीप साह के 14 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार के रूप में की गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने हत्या कर शव को नाले में फेंक देने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची कटहरा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लोगों ने पुलिस से स्कूल और चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने की मांग की है.
गपशप के दौरान युवकों ने देखा शव
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 9 बजे अख्तियारपुर सेहान मध्य विद्यालय के मुख्य गेट के सामने बनी पुलिया पर स्थानीय युवक बैठकर कर गपशप कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक की नजर पुल से सटे नाले के पानी में एक शव उपलाता दिखाई दिया. युवकों ने शोर मचाना शुरू किया. शोर गुल सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला. घटना की सूचना कटहरा थाने की पुलिस को दी गयी. नाले से छात्र का शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. घटना की जानकारी मृतक साहिल के परिजनों को दी गयी. घर के समीप ही पुत्र का शव देखकर परिजन चीत्कार मारकर रोने लगे. मृतक के मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
किसी के बुलाने की बात कह कर निकला था बाहर
परिजनों ने बताया कि साहिल शनिवार की शाम सात बजे मां को बताया था कि एक आदमी बुलाया है, उसी से मिलने जा रहे है. जाने के बाद देर रात तक घर नहीं लौटा. परिजनों ने अपने स्तर से रात भर खोजबीन की. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सका. रविवार की सुबह स्कूल के समीप का शव होने की सूचना मिली. मृतक तीन भाई बहन में सबसे बड़ा था. मृतक को दस वर्षीय बहन सलोनी कुमारी एवं छोटा भाई सात वर्षीय आलोक कुमार हैं. इस मामले में कटहरा थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .