Bihar Crime: हाजीपुर में महिला की पीट-पीटकर हत्या, देवर और ननद ने घर में घुसकर किया हमला

Bihar Crime: मृतका की बेटी नंदनी कुमारी ने बताया कि इससे पहले भी उनकी फुआ के देवर चंदन ने उनकी मां के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उन्हें लंबे समय तक इलाज कराना पड़ा था.

By Ashish Jha | May 16, 2025 11:00 AM
feature

Bihar Crime: हाजीपुर. बिहार के वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघी काला पूर्वी में एक किराए के मकान में रहने वाली 40 वर्षीय रिंकू देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मृतका की पहचान समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी निवासी संतोष रजक उर्फ अनमोल की पत्नी के रूप में हुई है. नगर थाने की पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चंदन मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और मामले की गहन जांच जारी है.

घटना के समय घर पर नहीं था अनमोल

जानकारी के अनुसार, रिंकू देवी अपने पति अनमोल के साथ अभय सिंह के मकान में किराए पर रहती थीं. उनके पति अनमोल अनमोल हाजीपुर स्थित एक कंपनी में कार्यरत हैं. यह घटना उस वक्त घटी जब अनमोल ड्यूटी पर गए हुए थे. इसी दौरान रिंकू देवी की ननद का देवर चंदन जबरन घर में घुस आया और उसने रिंकू देवी के साथ बेरहमी से मारपीट की. पत्नी के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही अनमोल घर पहुंचे. देखा पत्नी बेसुध पड़ी हुई थी. आनन-फानन में पत्नी को सदर अस्पताल हाजीपुर ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

देवर ने पहले भी किया था जानलेवा हमला

मृतका की बेटी नंदनी कुमारी ने बताया कि इससे पहले भी उनकी फुआ के देवर चंदन ने उनकी मां के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उन्हें लंबे समय तक इलाज कराना पड़ा था. नंदनी ने रोते हुए बताया कि जब उनके पापा बिस्कुट फैक्ट्री में ड्यूटी करने गए थे, तभी चंदन अंकल ने उनकी मम्मी को बेरहमी से पीटा, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. मृतका रिंकू देवी अपने पीछे एक बेटी और एक बेटे को बिलखता छोड़ गई हैं. इस घटना से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है. पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version