hajipur news. पीएम व सीएम के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर है बिहार : मंत्री
मंत्री ने कहा कि 2005 के पहले बड़े सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य की कोई व्यवस्था नहीं थी. वहीं, अब पंचायत स्तर पर कार्य कर रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 120 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं
By RATNESH KUMAR SHARMA | May 18, 2025 5:54 PM
लालगंज नगर. लालगंज रेफरल अस्पताल परिसर में सात करोड़ 69 लाख रुपये से बने सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को उद्घाटन किया. इसके साथ ही 46 करोड़ 54 लाख रुपये की अन्य 42 योजनाओं का भी उद्घाटन व शिलान्यास किया गया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया और सिविल सर्जन को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उद्घाटन के बाद आयोजित कार्यक्रम का मंत्री के साथ विधायक संजय कुमार सिंह, एडीएम विनोद कुमार सिंह, एसडीएम रामबाबू बैठा, सिविल सर्जन श्याम नंदन प्रसाद, सभापति कंचन कुमार साह ने दीप जलाकर शुभारंभ किया.
हाजीपुर, महुआ, राघोपुर व चेहराकलां में 23 करोड़ से बनेगा अस्पताल भवन
जिला के चार प्रखंड हाजीपुर, महुआ, राघोपुर और चेहराकलां में 23 करोड़ की लागत से बनने वाले अस्पताल भवन का मंत्री ने कार्यक्रम स्थल से रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया. वहीं जिले के 37 स्थानों पर 15 करोड़ 84 लाख की लागत से बनने वाला प्री फैब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी 534 प्रखंडों में 30 बेड का अस्पताल बनने का काम हो रहा है. चार सौ से अधिक अस्पताल को 30 बेड में अपग्रेड किया गया है. लालगंज रेफरल अस्पताल परिसर में स्थानीय विधायक की पहल पर 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन बनकर तैयार है. उन्होंने कहा कि 31 मई तक बेड, अल्ट्रासाउंड, इसीजी आदि चिकित्सीय उपकरण लगा दिये जायेंगे. एक जून से नये भवन में मरीजों का इलाज शुरू हो जायेगा.
एइएस किट का हुआ वितरण
आतंकवाद के खिलाफ जारी है जंग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .