Bihar News: बहन की डोली से पहले उठ गयी भाइयों की अर्थी, घर में पसरा मातम
Bihar News: मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. शादी का माहौल अचानक मातम में बदल गया. परिजन सहित पूरे ग्रामीण गम में डूब गए.
By Ashish Jha | May 5, 2025 9:46 PM
Bihar News: हाजीपुर. बिहार के वैशाली जिले के महनार मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया है. चांदपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर रसलपुर गांव के पास हुए इस सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों समेत 3 युवकों की मौत हो गई. तीनों लोग बाइक पर सवार होकर भुइयां बाबा की पूजा से पहले न्योतन के लिए दही लाने जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया. तीनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई.
तीनों की मौके पर ही मौत
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मृत युवक के बहन की शादी होनी थी. रविवार की देर शाम नूतन पूजा के लिए लड़की के दो भाई एक अन्य शख्स के साथ दही लाने गया था. इसी दौरान बाइक से दही लाने के लिए निकले तीन युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग चांदपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर रसलपुर गांव के पास की है.
गम में डूबा शादी वाला का घर
तीनों युवक की पहचान चांदपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी महेश भगत के पुत्र सोनूकुमार, अवधेश भगत के पुत्र राजीव कुमार, लाल मोहन भगत के पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई. मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. शादी के घर में इस हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है. शादी का माहौल अचानक मातम में बदल गया. परिजन सहित पूरे ग्रामीण गम में डूब गए.
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .