Bihar News: हाजीपुर में माइक्रोफाइनेंस कंपनी के चार कर्मियों ने लाखों का गबन कर हुए फरार, FIR दर्ज
Bihar News: हाजीपुर में माइक्रोफाइनेंस कंपनी के चार कर्मियों ने लाखों का गबन कर फरार हो गए है. इस मामले में FIR दर्ज कर पुलिस जांच शुरू कर दी है.
By Radheshyam Kushwaha | March 27, 2025 5:50 PM
Bihar News: हाजीपुर के जंदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंदाहा बाजार स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से चार कर्मचारी 37 लाख 50 हजार 363 रुपये का गबन कर फरार हो गये. इस मामले में जंदाहा स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी के शाखा प्रबंधक पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के चक रसूल गांव के निवासी छोटन कुमार ने कंपनी के तत्कालीन क्वालिटी ब्रांच मैनेजर पूर्वी चंपारण के कनकटी गांव के संतोष कुमार, शाखा प्रबंधक बोधगया थाना के मनकोसी गांव के रूपेश कुमार, ऋण अधिकारी पूर्वी चंपारण के मंगलपुर गांव के रंजीत कुमार और पटना जिले के खराठी गांव के सूरज कुमार राज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
लाखों रुपये का गबन
FIR कॉपी में आरोप लगाया गया है कि छह अक्टूबर 2024 की रात करीब दो बजे, शाखा में नकद और यूपीआई के माध्यम से एकत्रित की गयी कुल 30 लाख 75 हजार 893 रुपये की राशि लेकर संतोष कुमार और रूपेश कुमार फरार हो गये. जांच में यह पाया गया कि शाखा के कैश लॉकर की एक चाबी क्वालिटी ब्रांच मैनेजर संतोष कुमार और दूसरी चाबी ब्रांच मैनेजर रूपेश कुमार के पास थी. दोनों ने मिलीभगत कर उक्त राशि गबन की. इसके अलावा, ऋण अधिकारी रंजीत कुमार पर महिलाओं से ऋण की किस्त के नाम पर वसूली गयी 5 लाख 38 हजार 350 रुपये लेकर फरार होने का आरोप है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
ऋण अधिकारी सूरज कुमार राज ने महिलाओं द्वारा जमा की गयी 1 लाख 36 हजार 120 रुपये की राशि कंपनी में जमा नहीं की और वह भी फरार हो गया. कंपनी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ किये जाने पर आरोपितों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और गबन की गयी राशि वापस करने से इनकार कर दिया. इसके बाद कंपनी प्रबंधन ने चारों कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .