वैशाली में प्रेमिका को घर छोड़कर लौट रहा था प्रेमी, कार से कुचलकर मौत, परिजनों को हत्या का संदेह

Bihar News: दीपक के पिता की मौत पहले ही एक बीमारी से हो चुकी थी. अब उसकी मौत ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है. उसका छोटा भाई उज्जवल (13) बेसुध है और मां का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में शोक और तनाव का माहौल है.

By Ashish Jha | April 16, 2025 1:11 PM
an image

Bihar News: हाजीपुर. वैशाली की एक प्रेम कहानी का बीच रास्ते में खौफनाक अंत हो गया. वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में जहांगीरपुर सलखनी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 7 में बाइक सवार प्रेमी को कार ने कुचल दिया है. इस हादसे में प्रेमी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि उसका एक मित्र हॉस्पिटल में जिंदगी-मौत के बीच जंग लड़ रहा है. मृतक की पहचान सिंघारा गाँव के निवासी स्वर्गीय मुकेश कुमार सिंह के 17 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद परिजनों का कहना है कि यह एक साजिश के तहत की गई हत्या है. पुलिस फिलहाल इस मामले की छानबीन कर रही है.

लड़की को घर छोड़ने गया था दीपक

स्थानीय लोगों के अनुसार, दीपक पिछले कुछ महीनों से मुकुंदपुर सिंघाड़ा गांव में आना-जाना करता था. देर रात करीब 3 बजे वह अपनी बाइक से एक लड़की को उसके घर छोड़ने गया था. उसी दौरान लड़की के परिजनों ने दोनों को देख लिया. लड़की को घर ड्रॉप करने के बाद दीपक अपने घर लौट रहा था. इसके बाद परिजनों ने कार से दीपक की बाइक का पीछा किया और टक्कर मार दिया. इससे बाइक सवार दीपक और उसका साथी पीयूष कुमार गिर पड़े. इसके बाद आरोपियों ने दीपक को कार से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दीपक का दोस्त पीयूष गंभीर रूप से घायल है. दीपक के पिता की मौत पहले ही एक बीमारी से हो चुकी थी. अब उसकी मौत ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है. उसका छोटा भाई उज्जवल (13) बेसुध है और मां का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में शोक और तनाव का माहौल है.

जांच में जुटी वैशाली पुलिस

दीपक के परिजनों का दावा है कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है. उनका कहना है कि दीपक की हत्या की है. मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाना अध्यक्ष राजेश शरण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. अभी तक कथित हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ माना जा रहा है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Also Read: Bihar News: बिहार के 350 ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज, सम्राट का 534 प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज खोलने का एलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version