हाजीपुर में पति से परेशान महिला ने डुगडुगी बजाकर बुलायी महापंचायत, सौतन पर लगाया गंभीर आरोप

Bihar News: हाजीपुर में पति से परेशान एक महिला ने डुगडुगी बजाकर महापंचायत बुलायी थी. इसके साथ ही उसने सौतन पर गंभीर आरोप भी लगाया है. पीड़ित महिला ने अपना हक मांगने के लिए ऐसा काम किया था.

By Radheshyam Kushwaha | June 28, 2025 7:44 PM
an image

Bihar News: हाजीपुर के लालगंज नगर परिषद के वार्ड एक में एक व्यक्ति पर दो शादी करने के बाद पहली पत्नी और उसके बच्चों को संपत्ति से बेदखल करते हुए घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया गया है. घर से बाहर निकाले जाने के बाद महिला ग्रामीणों की सहयोग से एक झोंपड़ी बनाकर गुजर-बसर कर रही है. पति से अपना तथा बच्चों के भरण-पोषण व अन्य हक की मांग कर रही है. वहीं पति के साथ सौतन और उसका बच्चों पर महिला को प्रताड़ित करने का आरोप है. इससे परेशान महिला ने डुगडुगी बजा कर रविवार को महापंचायत का आह्वान किया है.

पहले भी तीन बार हो चुकी है पंचायत

ग्रामीणों ने बताया कि रामबाबू सिंह ने दो शादियां की है. पहली पत्नी मीना देवी से एक बेटा और एक बेटी है. उसके बावजूद रामबाबू राय ने दूसरी शादी की. जिससे दो बेटा है. दूसरी शादी के बाद पहली पत्नी को छोटे-छोटे बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया. तब से मीना देवी अपने मायके में रह रही थी. जब बच्चे बड़े हुए तो मीना देवी अपने पति रामबाबू सिंह से रहने के लिए जगह और उसके हक हिस्से की जायदाद देने की मांग की. इस समस्या को सुलझाने के लिए तीन बार पंचायत हुई, लेकिन आरोपितों ने जमीन-जायदाद देने से साफ मना कर दिया.

समाज के लोगों को महापंचायत में बुलाया

पति से परेशान महिला खरौना गांव के लोगों की मदद से छोटा घर तैयार कर बड़ी मुश्किल से गुजर-बसर कर रही है. अपना हक मांगने के लिए पीड़ित महिला ने इस समस्या के हल के लिए डुगडुगी बजा कर खरौना में समाज के लोगों को महापंचायत में बुलाया है, ताकि न्याय मिल सके. नगर सभापति कंचन कुमार साह, भाकपा माले के डॉ नटवरलाल, डॉ प्रेमा देवी, बी सिंह आदि ने महिला का समर्थन करते हुए लोगों से महापंचायत में आने का आह्वान किया है.

Also Read: Bihar: इंस्टा रील और जामुन का लालच ने छीन ली चार मासूमों की जिंदगियां, पानी में फुदकने की ख्वाहिशों ने मिटा दिया सबकुछ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version