Bihar Police: बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, इन 7 थानाध्यक्षों का हुआ तबादला, जानिए किसे मिला कौन सा थाना
Bihar Police: बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है. हाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ने जंदाहा सहित 7 थानों में थानाध्यक्षों का तबादला किया है. तबादला किए गए सभी थानाध्यक्षों को 24 घंटे के अंदर ज्वाइनिंग करने का निर्देश दिया गया है.
By Rani | May 17, 2025 11:16 AM
Bihar Police: बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है. हाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ने जंदाहा सहित 7 थानों में थानाध्यक्षों का तबादला किया है. तबादला किए गए सभी थानाध्यक्षों को 24 घंटे के अंदर ज्वाइनिंग करने का निर्देश दिया गया है. दरअसल, पुलिस अधीक्षक (एसपी) ललित मोहन शर्मा जिले में पुलिस प्रशासन को अधिक चुस्त-दुरुस्त करना चाहते हैं. महुआ और जंदाहा थानों समेत सात स्थानों पर नए थाना अध्यक्षों की तैनाती की है. इस सभी पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर ज्वाइनिंग करने का निर्देश दिया गया है.
इनको मिली यहां की जिम्मेदारी
मिली जानकारी के अनुसार राजेश रंजन जो अबतक औद्योगिक थाना अध्यक्ष थे उन्हें महुआ थाना अध्यक्ष बनाया गया है. अरविंद पासवान जो अबतक जंदाहा थाना अध्यक्ष थे उन्हें औद्योगिक थाना अध्यक्ष बनाया गया. मनोज कुमार जो अबतक नगर थाना अनुसंधान इकाई में थे वह अब जंदाहा थाना अध्यक्ष बनाए गए हैं. आशीष कुमार जो अबतक बहसी पिकेट प्रभारी थे, उन्हें महिसौर थाना अध्यक्ष बनाया गया. जढुआ पिकेट प्रभारी धर्मेंद्र कुमार को राजापाकर थाना अध्यक्ष बनाया गया. वहीं राम निवास कुमार जो अबतक महिसौर थाना अध्यक्ष थे उन्हें जढुआ पिकेट प्रभारी बनाया गया. जबकि राजापाकर थाना अध्यक्ष बिना कुमारी को एएचटीयू प्रभारी एवं एएसजेपीयू/एफएस शाखा, एसपी कार्यालय हाजीपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बदलाव उस घटना के बाद आया है जब महुआ थाना अध्यक्ष राजेश शरण को डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने निलंबित कर दिया था. ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्यालय उपाधीक्षक द्वारा जांच की गई, जिसके आधार पर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई. एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा कि जिनका स्थानांतरण किया गया है वह जल्द से जल्द नई जगह ज्वाइन कर लें, ताकि थाना संचालन में कोई बाधा न आए और आम जनता के पर्याप्त सुविधा मिल सके.
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .