Bihar Politics: राहुल गांधी के बाद प्रशांत किशोर! बिहार में ऐसे नेताओं की रोक पर चिराग पासवान ने क्या कहा?
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि प्रशासन अगर कोई काम करती है तो उसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सीधे सरकार पर ऊंगली उठाना गलत है. हमें हमारी सेना के सामने नतमस्तक होने की जरुरत है.
By Rani | May 19, 2025 12:50 PM
Bihar Politics: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को दरभंगा में और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को नालंदा में प्रशासन द्वारा रोके जाने पर सियासी घमासान मच गया. अब इस मामले पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपनी प्रतिक्रिया दी है. हाजीपुर में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया. स्थानीय अधिकारी ऐसे फैसले इसलिए लेते हैं कि कहीं किसी भी तरीके के कोई अव्यवस्था उत्पन्न नहीं हो.
किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए
चिराग पासवान ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि राहुल गांधी को बिहार आना चाहिए. उनकी पार्टी के मुख्यमंत्री लंबे समय तक बिहार में रहे हैं. दरभंगा में डीएम और एसपी द्वारा उन्हें रोके जाने के पिछे जरूर कोई कारण होगा. प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर स्थानीय इनपुट के आधार पर ही उन्हें रोका होगा. इस पर किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए. सरकार पर आरोप लगाना और अपने आप को विपक्ष का होते हुए बताकर राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए.
वहीं मध्य प्रदेश के मंत्री द्वारा सेना के अधिकारी पर दिए गए बयान को लेकर भी चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो लोग भी सेना पर बयान दे रहे हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. हमें हमारी सेना के सामने नतमस्तक होने की जरुरत है. देश का नेतृत्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. देश एक मजबूत नेतृत्व के हाथों में है. पीएम मोदी देश की सेना के मनोबल को बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .