Hajipur News : हथियार के बल पर बिजली मिस्त्री से बाइक, मोबाइल व पर्स लूटे, फायरिंग कर भागे बदमाश

बेलसर थाना क्षेत्र के गोरौल-सरैया मुख्य मार्ग पर कृष्णनगर मध्य विद्यालय के समीप सोमवार की रात कुछ बदमाशों ने हथियार के बल पर एक बिजली मिस्त्री से बाइक, मोबाइल और पर्स लूट लिये.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 27, 2025 6:00 PM
feature

पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के गोरौल-सरैया मुख्य मार्ग पर कृष्णनगर मध्य विद्यालय के समीप सोमवार की रात कुछ बदमाशों ने हथियार के बल पर एक बिजली मिस्त्री से बाइक, मोबाइल और पर्स लूट लिये. घटना के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए सरैया की ओर भाग निकले. पीड़ित मुकेश प्रसाद निवासी राजारामपुर (सरैया, मुजफ्फरपुर), मुजिया गांव में शादी समारोह में टेंट में बिजली का काम कर लौट रहे थे. इसी दौरान कृष्णनगर स्कूल के पास दो युवक बाइक के साथ सड़क किनारे खड़े मिले. उन्होंने पिस्तौल तान दी और पिस्टल के बट से मारकर गोली चला दी. नकाबपोश बदमाशों ने पीड़ित की बाइक, मोबाइल और पर्स लूट लिये. पर्स में आठ हजार रुपये नकद, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक बरामद की है. थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

देसरी में चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार, भेजे गये जेल

देसरी. देसरी थाना पुलिस ने लखनपुर और देसरी में छापेमारी कर फास्ट फूड दुकान में चोरी के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि 18 अप्रैल को कृष्णा चौक स्थित दुकान में हुई चोरी के आरोप में लखनपुर के अशोक कुमार और देसरी के विक्की कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version