पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के गोरौल-सरैया मुख्य मार्ग पर कृष्णनगर मध्य विद्यालय के समीप सोमवार की रात कुछ बदमाशों ने हथियार के बल पर एक बिजली मिस्त्री से बाइक, मोबाइल और पर्स लूट लिये. घटना के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए सरैया की ओर भाग निकले. पीड़ित मुकेश प्रसाद निवासी राजारामपुर (सरैया, मुजफ्फरपुर), मुजिया गांव में शादी समारोह में टेंट में बिजली का काम कर लौट रहे थे. इसी दौरान कृष्णनगर स्कूल के पास दो युवक बाइक के साथ सड़क किनारे खड़े मिले. उन्होंने पिस्तौल तान दी और पिस्टल के बट से मारकर गोली चला दी. नकाबपोश बदमाशों ने पीड़ित की बाइक, मोबाइल और पर्स लूट लिये. पर्स में आठ हजार रुपये नकद, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक बरामद की है. थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें