hajipur news. मैजिक वैन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
जंदाहा-पटोरी रोड स्थित मक्कनपुर के लक्ष्मी चौक पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा, मृतक की पहचान शेखपुरा करनौती गांव निवासी सुदर्शन सिंह के 50 वर्षीय पुत्र सर्वेश प्रसाद सिंह के रूप में हुई
By KAIF AHMED | April 4, 2025 8:06 PM
जंदाहा. जंदाहा-पटोरी रोड स्थित मक्कनपुर के लक्ष्मी चौक पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की दोपहर एक मैजिक वाहन और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शेखपुरा करनौती गांव निवासी सुदर्शन सिंह के 50 वर्षीय पुत्र सर्वेश प्रसाद सिंह के रूप में हुई. इसकी खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
भाई के साथ पैसे निकालने के लिए गये थे बैंक
हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने मैजिक वैन को पकड़ लिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल जंदाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना सूचना डायल 112 व अब्दुल्ला चौक ओपी को दी गयी. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी चंद्रभूषण सिंह पुलिस टीम बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मैजिक वैन को जब्त कर लिया. पुलिस ने सीएचसी में परिजनों से घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .