हाजीपुर. हाजीपुर-मुजफ्पुरपुर एनएच मुख्य मार्ग के भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव के समीप रविवार की सुबह बाइक और बोलेरो की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल सुरेश सहनी भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव का रहने वाला बताया गया. इस संबंध में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल के परिजनों ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के छरिया गांव स्थित अपने एक रिश्तेदार से मिलर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक जख्मी हो गया. हालांकि जबतक लोग जुटते बोलेरो चालक मौके से फरार हो चुका था. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी और घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी देसरी. देसरी थाना क्षेत्र के सुलतानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार को जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी व्यक्ति काे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया गया है. जहां से एक महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर बताया गया कि लाला राय एवं पितर राय के बीच वर्षों से भूमि विवाद चल रहा रहा है. उसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच रविवार को जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से उपेंद्र राय, सुनीता देवी, सीता देवी, मंजु देवी, इंदु देवी, इंद्रवती देवी जख्मी हो गयी. सभी को जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां मंजू देवी को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें