महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर सलखनी गांव में मंगलवार की देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी. सिंघाड़ा गांव निवासी स्व. विजय सिंह के 17 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. बुधवार सुबह उसका शव गांव के ही हनुमान मंदिर के पास सड़क किनारे पड़ा मिला. दीपक की बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में घटनास्थल से बरामद हुई है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर महुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया. मृतक की मां के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें