hajipur news. अफजलपुर में धूमधाम से मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस

मौके पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा फहराया और एक-दूसरे को मिठाई बांटकर स्थापना दिवस की खुशियां मनायी

By GANGESH GUNJAN | April 6, 2025 6:14 PM
an image

पटेढ़ी बेलसर. भाजपा का 46वां स्थापना दिवस रविवार को पटेढी बेलसर के अफजलपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा फहराया और एक-दूसरे को मिठाई बांटकर स्थापना दिवस की खुशियां मनायी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सीए अभिषेक राज उर्फ राजा भैया ने कहा कि भाजपा ने पिछले 46 वर्षों में 2 से 303 सीटों तक का सफर तय किया है और आने वाले भविष्य में पार्टी नया इतिहास रचेगी. उन्होंने कहा कि देश निर्माण के लिए समर्पित यह पार्टी 2047 तक विकसित भारत और विकसित बिहार का निर्माण करेगी. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरी मेहनत करने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान मंडल अध्यक्ष महेश साह ने किया. इस अवसर पर जिला मंत्री प्रमिला ठाकुर और रेखा पासवान, पूर्व मंडल अध्यक्ष महामाया कुमार, मंडल महामंत्री श्रीनाथ यादव और शंभू दास, मिथिलेश राय, कामेश्वर सिंह, भोला पासवान और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version