महुआ. पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शुक्रवार को महुआ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला और उनका पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश शशि के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाजार के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए आक्रोश मार्च निकाला. अंत में मार्च गांधी स्मारक चौक पर पहुंचा, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बंगाल में हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं, उनकी हत्याएं हो रही हैं और राज्य सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रशासन की निष्क्रियता के कारण हिंदुओं को मजबूर होकर पलायन करना पड़ रहा है. उन्होंने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की. इस विरोध कार्यक्रम में जयप्रकाश निषाद वरनाला, संजय सिंह, अरुण सिंह, राजेश मिश्रा, पंकज कुमार सिंह, चंदन भगत समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें