महनार. महनार पंचायत समिति के नौ सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर प्रमुख के खिलाफ योजनाओं में अनियमितता बरतने की शिकायत की है. पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि संचालित पंद्रहवीं एवं षष्ठम वित्त की योजनाओं में प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा हैं. उन्होंने कार्य की गुणवत्ता को भी असंतोषजनक बताया है. सदस्यों ने योजनाओं के तहत बनाये गये सार्वजनिक शौचालय को घर के अंदर बना देने का आरोप लगाया है.
आवंटन के बावजूद राशि का भुगतान नहीं
सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया है कि पूर्व प्रमुख के कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं का वर्षों से आवंटन उपलब्ध होने के बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा है, जो दुर्भावना दर्शाता है. पंचायत समिति सदस्यों ने एक जांच कमेटी गठित कर संचालित सभी योजनाओं की भौतिक स्थिति, गुणवत्ता और भुगतान की स्थिति की जांच कराने की मांग की है. साथ ही, उक्त आवेदन की प्रतिलिपि बीडीओ, बीपीआरओ, बीस सूत्री के अध्यक्ष, डीपीआरओ, डीएम, उपाध्यक्ष बीस सूत्री बिहार एवं पंचायती राज विभाग बिहार को भेजी है. आवेदन देने वाले पंचायत समिति सदस्यों में सुनीता देवी, मोहम्मद ताहिर, रीना देवी, कल्याणी देवी, सुनील कुमार सिंह, मीना देवी, किरण कुमारी, स्वीटी कुमारी और पृथ्वी पासवान के नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है