वैशाली. वैशाली सीएचसी में मिशन जिंदगी के तहत गुरुवार 10 जुलाई को आयोजित रक्तदान शिविर की सफलता के लिए बैठक की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीमा सरोज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य केंद्र के सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित हुए. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि रक्तदान काफी आवश्यक है, एक यूनिट रक्तदान करने से तीन लोगों की जिंदगी बचाई जाती है. साथ ही शरीर को भी कई फायदे होते हैं. वही प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महिमा ने अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने की अपील की. ताकि कई लोगो की जिंदगी बचायी जा सके. बैठक में डॉ असलम परवेज, डॉ सुमित कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ राम अयोध्या प्रसाद, जीवन कुमार, बिनोद शर्मा, विश्नदेव कुमार, लालबाबू कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें