hajipur news. मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए घर-घर जायेंगे बीएलओ

राजापाकर प्रखंड कार्यालय सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गुरुवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों, सचिवों, बीएलओ पर्यवेक्षक व बीएलओ साथ बैठक की गयी

By Shashi Kant Kumar | June 26, 2025 10:57 PM
feature

राजापाकर. राजापाकर प्रखंड कार्यालय सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गुरुवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों, सचिवों, बीएलओ पर्यवेक्षक व बीएलओ साथ बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता महनार डीसीएलआर मेघा कश्यप ने की. बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई और उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बताया गया कि बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सूची अद्यतन करने, पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ने, अपात्रों का नाम हटाने तथा मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने की प्रक्रिया को गंभीरता से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि मतदाता केंद्रों के पुनर्गठन, परिवार समूह निर्धारण और मतदान केंद्रों की भौतिक जांच की प्रक्रिया को पारदर्शी और समन्वित तरीके से पूरा किया जाये. मोबाइल एप के माध्यम से डिजिटल सत्यापन और डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया को भी समझाया गया. बैठक में मतदाता जागरूकता, पारदर्शिता और समावेशन को प्राथमिकता देने की अपील की गयी. बैठक के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की प्रति भी उपलब्ध कराई गयी और फील्ड स्तर पर तत्परता से कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया गया. बैठक में बीडीओ आनंद प्रकाश, बीपीआरओ सुधी रंजन कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष माधवी सिंह, मंजय कुशवाहा, मास्टर ट्रेनर अमरेश कुमार, रणवेश कुमार केसरी, फैयाज अहमद, संजय राम, राजकुमार राम, राजेश चंद्र, सत्य प्रकाश सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version