हाजीपुर. लालगंज थाना क्षेत्र के बंसता जहानाबाद गांव स्थित एक किराये के मकान से शनिवार को संदिग्ध स्थिति में युवक और युवती का शव बरामद किया गया. दोनों ने दो दिन पहले ही कोर्ट में प्रेम विवाह किया था. मृतकों की पहचान गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा निवासी पप्पू कुमार और समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के लगुनिया गांव की प्रिया गुप्ता के रूप में हुई है. शनिवार की दोपहर युवक की बहन दोनों के शव को लेकर जब घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया. दोनों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. दोनों के शवों पर कोई जख्म या गर्दन पर फांसी के निशान या जहर खाने की बात सामने नहीं आ रही है. पोस्टमार्टम
संबंधित खबर
और खबरें