hajipur news. खेत में गड़ा मिला डेढ़ माह से गायब युवती का शव
मृतक युवती की पहचान थाना क्षेत्र के ही पिरापुर गांव निवासी वीरचन्द्र सिंह के 20 वर्षीय पुत्री संजना कुमारी के रूप में हुई है
By SHEKHAR SHUKLA | July 10, 2025 8:34 PM
गोरौल. पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के पिरापुर मथुरा गांव के मकई के खेत में गड़ा हुआ एक युवती का शव बरामद किया है. मृतक युवती की पहचान थाना क्षेत्र के ही पिरापुर गांव निवासी वीरचन्द्र सिंह के 20 वर्षीय पुत्री संजना कुमारी के रूप में हुई है. वह लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय भगवानपुर में स्नातक तृतीय खंड की छात्रा थी.
गड्ढे से युवती का बैग भी बरामद
गांव के रूपेश पर अपहरण, दुष्कर्म व हत्या का आरोप
मृतका के परिजनों ने थाने पर बताया कि गांव के ही रूपेश कुमार ने साथियों के साथ मिलकर पहले उसकी पुत्री का अपहरण किया, फिर दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी. कई महीनों से रूपेश उसके साथ छेड़छाड़ व मोबाइल पर गलत मैसेज किया करता था, जिससे सभी लोग परेशान थे. यदि पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो उसकी जान बच सकती थाी. वहीं आरोपित रूपेश के विषय में पुलिस का कहना है कि वह दुष्कर्म के एक अन्य मामले में मुजफ्फरपुर जेल में रह चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .