हाजीपुर. गोरौल थाना क्षेत्र में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर 25 नंबर रेलवे गुमटी के समीप मंगलवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गोरौल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. मिली जानकारी के अनुसार शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, मगर किसी ने उसकी पहचान नहीं की. मामले की छानबीन के बाद शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सूचना मिलने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. लोग ट्रेन से कटकर मौत की आशंका व्यक्त कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें