चेहराकलां. कटहरा थाना क्षेत्र के चेहराकलां गांव में स्थित गड़मा चंवर के समीप मक्के के खेत में स्थानीय गांव निवासी बैधनाथ महतो के 60 वर्षीय पुत्र बुद्धु महतो का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया हैं. शव को कटहरा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. इस मामले में अन्यत्र कहीं पीट-पीटकर हत्या कर आम व अमरूद के बागीचे के समीप मक्के के खेत में शव छुपाने के लिए फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस ने पीटकर हत्या होने की बात से इंकार किया हैं.
संबंधित खबर
और खबरें