महनार. महनार थाना क्षेत्र की डेढ़पुरा पंचायत के जावज में आम के बागीचे से फंदे से लटका हुआ एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान मूल रूप से बिदुपुर थाना क्षेत्र निवासी योगेंद्र पासवान के पुत्र शीतलाल पासवान के रूप में की गयी. मृतक करीब दस वर्षों से अपने नाना खखर पासवान के घर पर रहा था. युवक के शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना पर डायल 112 और अब्दुला चौक ओपी की पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है.
संबंधित खबर
और खबरें