hajipur news. बीसीए गर्ल्स अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में ब्राइट ब्लास्टर बनी विजेता

फाइनल मैच में ब्राइट ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटिल लीजेंड्स ने निर्धारित 35 ओवरों में आठ विकेट पर 164 रन बनाये

By KAIF AHMED | June 1, 2025 7:25 PM
an image

वैशाली

. बिहार क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित और वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे बीसीए गर्ल्स अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ब्राइट ब्लास्टर ने लिटिल लीजेंड्स को पांच विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच में ब्राइट ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटिल लीजेंड्स ने निर्धारित 35 ओवरों में 8 विकेट पर 164 रन बनाए. टीम की ओर से तेजस्विनी ने 68 रन, पूर्वंशी ने 19 और निशु ने 17 रनों का योगदान दिया. ब्राइट ब्लास्टर की गेंदबाज मिताली राज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि कृतिका को 2, श्वेता और तपस्या को 1-1 विकेट मिला.
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version