महुआ. महुआ बाजार में रुक-रुक कर लग रहे जाम से आमलोगों को जहां आने-जाने में परेशानी होती है, वहीं इसका सीधा असर व्यवसाय पर भी पड़ रहा है. इस वजह से व्यवसायियों में आक्रोश है. बाजार में आये दिन सड़क जाम की समस्या आम बात हो गयी है. यहां कब, कहां और कितने समय के लिए जाम लग जाए कोई नहीं जानता. सड़क जाम लगते हुए बड़ी-बड़ी वाहनों तो दूर की बात पैदल चलने वाले राहगीरों को भी घंटों इंतजार करना पड़ता है. तीखी धूप तथा उमस भरी गर्मी के दिनों में लग रही सड़क जाम लोगों को व्याकुल देखा जाता है. गर्मी से परेशान लोग जाम के दौरान पसीने से पानी- पानी हो जा रहे है. कभी-कभी तो सुबह में लगी जाम देर शाम तक लगे रहने के कारण कई दुकानदारों की बोहनी तक नहीं हो पाती है.
संबंधित खबर
और खबरें