hajipur news. महुआ बाजार में लग रहे जाम से प्रभावित हो रहा व्यवसाय

महुआ बाजार में रुक-रुक कर लग रहे जाम से आमलोगों को जहां आने-जाने में परेशानी होती है, वहीं इसका सीधा असर व्यवसाय पर भी पड़ रहा है, इस वजह से व्यवसायियों में आक्रोश है

By Shashi Kant Kumar | June 16, 2025 11:01 PM
feature

महुआ. महुआ बाजार में रुक-रुक कर लग रहे जाम से आमलोगों को जहां आने-जाने में परेशानी होती है, वहीं इसका सीधा असर व्यवसाय पर भी पड़ रहा है. इस वजह से व्यवसायियों में आक्रोश है. बाजार में आये दिन सड़क जाम की समस्या आम बात हो गयी है. यहां कब, कहां और कितने समय के लिए जाम लग जाए कोई नहीं जानता. सड़क जाम लगते हुए बड़ी-बड़ी वाहनों तो दूर की बात पैदल चलने वाले राहगीरों को भी घंटों इंतजार करना पड़ता है. तीखी धूप तथा उमस भरी गर्मी के दिनों में लग रही सड़क जाम लोगों को व्याकुल देखा जाता है. गर्मी से परेशान लोग जाम के दौरान पसीने से पानी- पानी हो जा रहे है. कभी-कभी तो सुबह में लगी जाम देर शाम तक लगे रहने के कारण कई दुकानदारों की बोहनी तक नहीं हो पाती है.

इन जगहों पर लगता है जाम

बाजार के थाना चौक, पुल रोड, पातेपुर रोड, बालक मध्य विद्यालय पुरानी बाजार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा गोला रोड में ऑटो, बस के साथ ही अन्य यात्री वाहनों को सड़क के बीचों-बीच खड़ी करने के कारण अक्सर सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है, जिस कारण आमलोगों अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. इसके बावजूद प्रशासनिक पदाधिकारी रोक टोक करना मुनासिब नहीं समझते. जिस कारण वाहन चालकों का मनोबल बढ़ते जा रहा है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

बाजार से सड़क जाम की समस्या खत्म करने को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बड़े वाहनों को बायपास सड़क से पास कराया जा रहा है. फिर भी कभी-कभी जाम लग जा रहा है. जल्द ही समस्या को दूर करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version