महनार. महनार थाना क्षेत्र के लाहौरी चक में शराब बेचने से मना करने पर धंधेबाज ने अवैध हथियार से फायरिंग की. इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है. उसी दौरान छापेमारी करने पर आरोपित के घर से पुलिस ने आठ बोतल विदेशी शराब एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. दोनों घटनाओं को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी की दर्ज की गयी है. बताया गया कि महनार थाना के पीछे करीब सौ मीटर की दूरी पर लाहौरी चक में शराब धंधेबाज कृष्ण कुमार ने शराब बेचने से मना करने पर स्थानीय निवासी रूबी देवी एवं उसके पति अविनाश कुमार के साथ मारपीट की एवं डराने धमकाने के उद्देश्य से अवैध हथियार से फायरिंग भी की. पूरी घटना आसपास लगे किसी सीसीटीवी में कैद हो गयी. घटना को लेकर रूबी देवी ने पुलिस को आवेदन देकर कृष्ण कुमार के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई है. प्राथमिक की दर्ज करने के बाद पुलिस जब आरोपित के घर छापेमारी करने पहुंची तो घर से ऑफिसर च्वाइस ब्रांड के 750 एमएल की आठ बोतल विदेशी शराब एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया. थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह ने बताया कि शराब बेचने से मना करने पर रूबी देवी एवं उसके पति के साथ मारपीट करते हुए डराने धमकाने के उद्देश्य अवैध हथियार से फायरिंग की गयी थी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित के घर से आठ बोतल विदेशी शराब एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया कि आरोपित के विरुद्ध पूर्व से भी शराब की खरीद बिक्री करने की प्राथमिकी दर्ज है.
संबंधित खबर
और खबरें