हाजीपुर. सोनपुर थाना क्षेत्र के पहलेजा घाट पर गुरुवार को सब्जी धोने के दौरान एक युवक नदी के गहरे पानी में चला गया़ जब तक लोग उसे बचाने का प्रयास करते, वह नदी में डूब चुका था. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला गया. मामले की छानबीन के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक धर्मेंद्र कुमार सोनपुर थाना क्षेत्र के पहलेजा शाहपुर का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र कुमार सब्जी का कारोबार करता था. अहले सुबह पहलेजा दियारा से सब्जी तोड़ने गया था. सब्जी तोड़कर सब्जी को पहलेजा घाट पर धोने गया था. इसी दौरान वह नदी के गहरे पानी में चला गया. मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में धमेंद्र का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें