हाजीपुर. हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के हथसारगंज में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को गति देना और सरकारी योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाना था. बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत और किसान सम्मान निधि पर चर्चा करते हुए कहा कि ये योजनाएं गरीबों के जीवन में बदलाव ला रही हैं. उन्होंने बिहार सरकार की सात निश्चय योजना और जल-जीवन-हरियाली अभियान की भी सराहना की और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें.
संबंधित खबर
और खबरें