hajipur news. अंतरराष्ट्रीय लेवल क्राॅसिंग जागरूकता दिवस पर चलाया गया अभियान

आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम जनता को मानव-संचालित व आटोमैटिक लेवल क्राॅसिंग पर सावधानी बरतने, रेलवे नियमों का पालन करने, और दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जागरूक करना था

By Shashi Kant Kumar | June 7, 2025 10:48 PM
an image

हाजीपुर. अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रासिंग जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के संरक्षा विभाग के द्वारा एक विशेष वाकथन (पदयात्रा) एवं पंपलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद द्वारा किया गया. इस अवसर पर सोनपुर मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), स्काउट्स एवं गाइड्स तथा स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. वाकथन की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से हुई और यह रेलवे स्टेशन एवं आसपास के रेलवे कालोनी एवं मुख्य लेवल क्रासिंग तक आयोजित की गई. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम जनता को मानव-संचालित व आटोमैटिक लेवल क्राॅसिंग पर सावधानी बरतने, रेलवे नियमों का पालन करने, और दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जागरूक करना था. वाॅकथन के दौरान रेलवे सुरक्षा से जुड़े सूचना-पत्र (पंपलेट) वितरित किए गए, जिनमें दर्शाया गया था कि कैसे एक छोटी सी असावधानी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. इसके साथ ही, लोगों से अपील की गई कि वे फाटक बंद होने की स्थिति में रेलवे ट्रैक पार न करें एवं ट्रैफिक नियमों का पूर्ण पालन करें. कार्यक्रम का समापन मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सुरक्षा शपथ दिलाकर एवं सभी सहभागियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version