hajipur news. जंदाहा में 13 जुलाई को होगी हजरत दीवान शाह के मजार पर उर्स व चादरपोशी

जंदाहा बाजार स्थित साहू धर्मशाला के सभागार में उर्स को लेकिर हुई बैठक, इसकी अध्यक्षता मो सलीम ने की

By RATNESH KUMAR SHARMA | June 15, 2025 6:00 PM
an image

जंदाहा. जंदाहा बाजार स्थित साहू धर्मशाला के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 13 जुलाई को नगर पंचायत स्थित मशहूर ऐतिहासिक दरगाह हजरत दीवान शाह के मजार पर सालाना उर्स व चादरपोशी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद सलीम ने की. संचालन मोहम्मद नौशाद ने किया. बताया गया कि बैठक में आयोजित कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. साथ ही इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाए जाने तथा सुरक्षा का उत्तम प्रबंध किए जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में नगर पंचायत जंदाहा के मुख्य पार्षद कुमारी धरमशिला, पूर्व मुखिया दिलीप राय, उप मुख्य पार्षद सरिता कुमारी, विजय राय, प्रखंड प्रमुख ओम प्रकाश सहनी, राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, युवा राजद नेता मुकेश कुमार चौधरी, वक्फ बोर्ड कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज आलम, उपाध्यक्ष मोहम्मद चांद बाबू, सचिव मोहम्मद मुन्ना खान, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद महताब, मोहम्मद आफताब आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version