hajipur news. व्यवसायी महासम्मेलन के प्रचार रथ को झंडा दिखाकर किया रवाना

पटना के रविंद्र भवन में 13 जुलाई को आयोजित व्यवसायी महासम्मेलन के प्रचार रथ को अक्षयवटराय नगर स्टेशन बाजार से भाकपा-माले जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया

By SHEKHAR SHUKLA | July 10, 2025 6:48 PM
an image

राजापाकर. पटना के रविंद्र भवन में 13 जुलाई को आयोजित व्यवसायी महासम्मेलन के प्रचार रथ को अक्षयवटराय नगर स्टेशन बाजार से भाकपा-माले जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वैशाली जिला सहित पूरे बिहार में सबसे ज्यादा सरकार को टैक्स देने वाले व्यवसायियों की हत्याएं हो रही हैं. इनके दुकानों में लूटपाट हो रही है. रंगदारी की वसूली की जा रही है, परंतु सरकार ने आज तक व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए आयोग का गठन नहीं किया. उनकी सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया. छोटे-मझौले दुकानदारों को जीएसटी के दायरे में रखकर उनका दोहन किया. इन्होंने कहा कि व्यवसायियों के आंदोलन को भाकपा-माले सक्रिय समर्थन कर रही है. उन्होंने व्यवसायियों से अपील की कि वे अपने पेशे के आधार पर संगठन बढ़ाकर आगे बढ़ें, हमारी पार्टी आपके साथ है. इस अवसर पर पार्टी नेता ज्वाला कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, जवाहर राय, रामनाथ सिंह, मजिंदर शाह, राजेंद्र राय, सहित अनेक दुकानदार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version