hajipur news. सड़क पार कर रहे बच्चे की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

जंदाहा थाना क्षेत्र की मुकुन्दपुर भाथ पंचायत के कजरी खुर्द मध्य विद्यालय के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बच्चे की मौत हो गयी, मृतक की पहचान कजरी खुर्द निवासी नवीन सहनी के आठ वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है

By SHEKHAR SHUKLA | June 19, 2025 7:17 PM
an image

जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र की मुकुन्दपुर भाथ पंचायत के कजरी खुर्द मध्य विद्यालय के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कजरी खुर्द निवासी नवीन सहनी के आठ वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की दोपहर की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सड़क किनारे अपने घर के पास आठ वर्षीय सुजीत कुमार सड़क पार कर रहा था, उसी दौरान कजरी खुर्द से माधोपुर की ओर जा रहे अज्ञात वाहन से उसे धक्का मार दिया. इसके बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. वाहन के धक्के से सुजीत कुमार गंभीर जख्मी हो गया.

आश्रित को सहायता दिये जाने के आश्वासन पर शांत हुए लोग

बताया गया है कि मृतक के पिता नवीन सहनी एक बेहद गरीब परिवार से हैं, जो आस-पास के गांवों में ठेले पर भुजा बेचकर परिवार का भरण पोषण करते हैं .पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक किशोर तीन भाई में दूसरे नंबर पर था. पंचायत के मुखिया सुनीता देवी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष लालदेव राम, रणधीर कुमार सिंह, यशवंत कुमार उर्फ चिंटू सिंह, मनोज कुमार, स्थानीय समाजसेवी सुरेंद्र पासवान आदि ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन से मृतक के आश्रित को अति शीघ्र सरकारी नियमानुसार राहत एवं सहायता मुहैया कराया जाने की मांग की है. वहीं पंचायत के मुखिया सुनीता देवी द्वारा मृतक के परिजन को शव के दाह संस्कार हेतु कबीर अंत्येष्टि योजना से 35 सौ रुपया उपलब्ध कराया गया. थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मृतक के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version