hajipur news. बाइक की टक्कर से घायल हुए बच्चे की इलाज के दौरान मौत
देसरी थाना क्षेत्र के देसरी-गाजीपुर पथ पर जफराबाद में हुई थी घटना, मृतक हाजीपुर पुलिस लाइन दिग्घी निवासी राजेश मल्लिक का पांच वर्षीय पुत्र आदित्य था
By Abhishek shaswat | June 17, 2025 8:21 PM
देसरी. थाना क्षेत्र के देसरी-गाजीपुर पथ पर जफराबाद में ननिहाल आए एक किशोर को बाइक चालक ने सोमवार को धक्का मार दिया था. जिसका इलाज के दौरान मंगलवार को पटना पीएमसीएच में मौत हो गई. मृत किशोर हाजीपुर पुलिस लाइन दिग्घी निवासी राजेश मल्लिक का पांच वर्षीय पुत्र व देसरी के जफराबाद वार्ड संख्या 12 निवासी दहाउड मल्लिक का नाती आदित्य कुमार था.
मृतक तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था
मृतक आदित्य तीन भाई बहनों में दूसरा था. वह पांच दिन पहले ही अपनी मां सपना देवी के साथ नाना के घर जफराबाद आया था. आदित्य की मौत होने पर मां सपना देवी, पिता राजेश मल्लिक, समेत अन्य का रो-रो के बुरा हाल हो गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .