हाजीपुर. भगवानपुर प्रखंड के प्रतापटांड पूर्वी पंचायत में रविवार को बाल विवाह से मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसका आयोजन स्व कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से जस्ट राइट्स फाॅर चिल्ड्रन परियोजना के सहयोग से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतापटांड पूर्वी पंचायत के मुखिया राजेश कुमार उर्फ पिंकू पांडेय और संचालन सरपंच विद्यानंद सिंह व अधिकार मित्र संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से किया. संस्था के सचिव सह कार्यक्रम निदेशक सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि वैशाली को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अधिकार मित्र ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानूनी अपराध है. यह बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व विकास में बाधा उत्पन्न करती है. साथ ही यह उनके सपनों को साकार होने से रोकता है. 2030 तक भारत को बाल विवाह मुक्त राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है. मुखिया ने बाल विवाह के विरुद्ध जंग में समाज के सभी लोगों को एक मंच पर आने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि सामूहिक प्रयास से ही इस कुप्रथा को जड़ से समाप्त किया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें