महुआ. महुआ प्रखंड क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से कभी तीखी धूप, तो कभी हल्की बारिश होने के कारण मौसमी बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है. इससे बच्चों के साथ-साथ परिजन भी परेशान दिख रहे हैं. मौसम में उतार चढ़ाव के कारण छोटे-छोटे बच्चों में तेजी से सर्दी गर्मी के कारण तेज बुखार, सांस फूलना, पेट खराब होना, चिड़चिड़ापन, उल्टी के साथ अन्य बीमारियां हो रही हैं. सरकारी अस्पातल में शिशु चिकित्सकों के साथ-साथ व्यवस्था की कमी के कारण परिजन निजी अस्पताल में पहुंच कर इलाज करा रहे है. सोमवार को बाजार के लोहसारी रोड में स्थित चाइल्ड केयर (बच्चा अस्पताल) में बच्चों का इलाज कर रहे चिकित्सक डा. श्यामसुंदर सिंह ने कहा कि सर्द-गर्म मौसम के कारण बच्चों में तेजी से विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो रही है. इससे बचाव को लेकर परिजनों को बच्चों पर निगरानी के साथ ही खान पान भी ध्यान देने की जरूरत है.
संबंधित खबर
और खबरें