hajipur news. कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्सलेन पुल के राघोपुर तक के हिस्से का सीएम ने किया उद्घाटन
सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 23 पर हुआ कार्यक्रम, सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम सहित कई नेता व अधिकारी रहे उपस्थित
By Abhishek shaswat | June 23, 2025 6:12 PM
राघोपुर. कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल का उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबलपुर में सिक्स लेन पुल का फीता काटकर एवं राघोपुर प्रखंड स्थित पाया नंबर 23 के निकट उद्घाटन किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय चौधरी मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने किया. इस मौके पर पथ निर्माण विभाग के अधिकारी, पटना -वैशाली के डीएम, एसपी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार पहले सबलपुर में सिक्स लेन पुल का फीता काटकर उद्घाटन किया. इसके बाद अधिकारियों से विस्तार पूर्वक जानकारी लेने के बाद दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ सीएम नीतीश कुमार पाया नंबर 23 के निकट उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान मौके पर मौजूद डीएम- एसपी एवं अन्य अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ भेंट किया. इसके बाद सीएम करीब 10 मिनट तक रुके और पटना लौट गये.
पांच हजार करोड़ से सिक्स लेन पुल का हो रहा निर्माण
पुल पर लोगों ने लिया सेल्फी
राघोपुर तक पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. जबकि अक्टूबर 2025 तक पूरे पुल का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यक्रम को लेकर सिक्स लाइन पुल पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिंहा का पोस्टर बैनर लगाया गया था. कार्यक्रम के बाद स्थानीय लोग एवं युवा सिक्स लाइन पुल पर सेल्फी लिया. सीएम नीतीश कुमार के राघोपुर पाया नंबर 23 के निकट पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने नीतीश कुमार के जिंदाबाद के नारे लगाए. कार्यक्रम को लेकर सिक्स लाइन पुल पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती की गई थी. सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था.कार्यक्रम स्थल पर वैशाली डीएम वर्षा सिंह, एसपी ललित मोहन शर्मा, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ रामबाबू बैठा, सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश, पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय अबू जफर इमाम, प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश, अंचल अधिकारी दीपक कुमार, राघोपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव समेत कई पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई थी.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .