hajipur news. अपने वादे को पूरा कर रहे हैं मुख्यमंत्री : परिवहन मंत्री

महनार-हाजीपुर-पटना सरकारी बस सेवा का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया, राज्य की परिवहन मंत्री शीला मंडल एवं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने महनार नगर के पटेल चौक पर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

By KAIF AHMED | May 23, 2025 6:54 PM
an image

महनार.

महनार-हाजीपुर-पटना सरकारी बस सेवा का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया. राज्य की परिवहन मंत्री शीला मंडल एवं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने महनार नगर के पटेल चौक पर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. महनार-हाजीपुर-पटना सरकारी बस सेवा के उद्घाटन के लिए पटेल चौक पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. अतिथियों ने फूलों से सजे राज्य परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसी के साथ महनार के युवाओं, विद्यार्थियों आदि की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो गयी.

वहीं, उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के अलावा काम करने वाला कोई दूसरा नेता नहीं है. हम लोग जात-पात की राजनीति नहीं करते हैं. हमारे नेता सभी वर्गों के उत्थान के लिए, बिहार के लोगों की खुशहाली के लिए, उनके राजनीतिक, आर्थिक सशक्तीकरण के लिए कार्य कर रहे हैं. इन्होंने कहा कि मैं हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहता हूं. इन्होंने 2005 से पहले के महनार की स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि स्थिति बहुत भयावह थी. लोग घरों से निकलने से डरते थे. आज महनार विकास के रास्ते पर अग्रसर है. आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में महनार में पांच से अधिक विकास योजनाओं पर कार्य चल रहा है या कार्य हुआ है. इन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि जहां विकास नहीं पहुंचा है, वहां विकास पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version