hajipur news. सीएम ने वैशाली विधायक के पिता को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटेढ़ी बेलसर प्रखंड क्षेत्र के नगवां गांव पहुंचे, इस दौरान उन्होंने विधायक व उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की
By Shashi Kant Kumar | June 26, 2025 10:44 PM
पटेढ़ी बेलसर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटेढ़ी बेलसर प्रखंड क्षेत्र के नगवां गांव पहुंचे. सीएम वैशाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक सिद्धार्थ पटेल के पिता स्वर्गीय बिपिन बिहारी पटेल के श्राद्धकर्म कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधायक एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से दोपहर करीब 04 बजकर 45 मिनट पर नगवां गांव स्थित विधायक के पैतृक आवास पर पहुंचकर स्वर्गीय बिपिन बिहारी पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
जिला प्रशासन पूरी तरह था मुस्तैद
सीएम के आने की सूचना पर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा. सुरक्षा के मद्देनजर नगवां गांव और आस-पास के क्षेत्रों में चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. जगह-जगह बांस बल्लों से बैरिकेडिंग की गयी थी. मुख्यमंत्री के आने और वापस जाने वाले मार्गों पर चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारियों एवं सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी थी. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में जिला प्रशासन के तमाम वरीय अधिकारी भी लगे रहे. पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा भी मौजूद रहे. सदर एसडीपीओ गोपाल मंडल, पुलिस निरीक्षक कृष्णनंदन झा, बेलसर थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सुबह से ही सतत भ्रमणशील रहे और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे. श्राद्धकर्म कार्यक्रम में कई मंत्री, विभिन्न दलों के सांसद, विधायक व वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .