Bihar News: हाजीपुर में CO-RO ने DM के खिलाफ क्यों खोला मोर्चा? जानिए विरोध के पीछे की वजह…

Bihar News: वैशाली जिला के डीएम द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी के बाद जिले के सभी अंचलाधिकारी और राजस्व अधिकारी धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने काम बंद करने की भी धमकी दी है. जानिए पूरा मामला क्या है.

By Anand Shekhar | October 26, 2024 3:36 PM
an image

Bihar News: हाजीपुर जिले के सभी अंचल अधिकारी, आरओ और राजस्व कर्मचारियों ने अपने ही जिले के डीएम यशपाल मीना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिले के सभी 16 सीओ, 16 आरओ के साथ सैकड़ों राजस्व कर्मचारी डीएम के खिलाफ काला मास्क पहनकर डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. सीओ और आरओ का आरोप है कि जिले के डीएम ने 25 अक्टूबर को उन्हें मीटिंग में बुलाया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया.

डीएम पर धमकी देने का आरोप

धरने पर बैठे सभी लोगों ने आरोप लगाया कि जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी के साथ गाली-गलौज की और उन्हें जेल में डालने की धमकी दी तथा दो राजस्व कर्मचारियों को पूरी रात थाने में बैठाए रखा. डीएम ने हाजीपुर अंचल अधिकारी अंजलि कुमारी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा अपमानित किया.

पेट्रोल पंप से शुरू हुआ विवाद

दरअसल, अंचल अधिकारी अंजलि कुमारी पर पेट्रोल पंप का एनओसी पास नहीं करने और उसे लंबित रखने के आरोप को लेकर जिला अधिकारी और अंचल अधिकारी के बीच विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया है कि जिले के अंचल अधिकारी और राजस्व कर्मचारी अब सीधे जिले के डीएम को चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने डीएम यशपाल मीना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन पर गंभीर आरोप लगाकर वे उनके कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. फिलहाल डीएम अपने कार्यालय से गायब हैं.

इसे भी पढ़ें: Patna Metro: कई बड़े शहरों को मात देगा पटना मेट्रो का रूट नेटवर्क, जानिए कितना लंबा होगा

सदर एसडीएम ने की समझाने की कोशिश

सदर एसडीएम ने धरने पर बैठे अंचलाधिकारी को समझाने की कोशिश की और धरना खत्म करने को कहा लेकिन सीओ और आरओ मानने को तैयार नहीं हैं. नाराज अंचलाधिकारी का कहना है कि आप हमसे जितना काम करा सकते हैं करा लें लेकिन हमें बेइज्जत मत कीजिए, जेल में डालने की धमकी मत दीजिए, एफआईआर दर्ज करने को मत कहिए.

रिपोर्ट : कैफ अहमद

Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version